Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : सूने मकान के ताले टूटे, आभूषण चोरी

उज्जैन : सूने मकान के ताले टूटे, आभूषण चोरी

उज्जैन। गांधी नगर स्थित सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश अलमारी में रखे सोने की चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि राजिक पिता रफिक निवासी गांधी नगर प्लंबर का काम करता है।

रविवार को वह रात 9 बजे शादी में शामिल होने घर पर ताला लगाकर गया था। रात 11 बजे लौटा तो देखा मेनगेट का ताला टूटा था। घर में रखी गोदरेज का ताला तोडकर अज्ञात बदमाशों ने उसमें से सोने की बाली, सोने के टाप्स, सोने का पैंडल, सोने की अंगूठी चांदी की पायल सहित नगदी रूपये चोरी कर लिये।

उज्जैन : अणुव्रत एक्सप्रेस में चोरी करने वाला पकड़ाया

TALWAR

उज्जैन। अणुव्रत त्रिशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी करने वाले बदमाश को जीआरपी ने गिरफतार किया। पुलिस ने बताया कि 2 मई को शोभादेवी पति सोहनलाल 24 वर्ष निवासी रजलानी जोधपुर त्रिशताब्दी अणुव्रत एक्सप्रेस के कोच बी-12 में यात्रा कर रही थी तभी अज्ञात बदमाश ने उनका पर्स चोरी कर लिया था।

मामले में स्टेशन परिसर से राजू उर्फ जसपाल पिता गणपत निवासी शुजालपुर मंडी को गिरफतार कर चोरी का लेडिस पर्स बरामद किया गया। बदमाश ने पर्स में रखे कागजात फेंक दिये थे। उससे एक हजार रूपये जब्त किये गये हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!