उज्जैन। सेवाधाम आश्रम में रहने वाले निराश्रितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बुधवार को आश्रम के एक किशोर की नाश्ता करने के दौरान अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। भैरवगढ़ टीआई ने बताया कि मामले में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी में जांच की जा रही है।
सेवाधाम आश्रम में रहने वाले लोगों की लगातार हो रही मौत के पीछे प्रारंभिक तौर पर कारण आंतों में इंफेक्शन और हार्ट में क्लाट होना सामने आ चुका है।
हालांकि चिकित्सा अधिकारी विसरा रिपोर्ट के बाद ही ठोस व सही कारण सामने आने के बात कह रहे हैं। दूसरी तरफ आश्रम संचालक ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यहां रह रहे लोगों को बेहतर भोजन व अच्छा माहौल दिया जाता है। साथ ही समय-समय पर मेडिकल चेकअप भी करवाया जाता है।
उज्जैन के अंबोदिया क्षेत्र स्थित सेवाधाम आश्रम में रहने वाले निराश्रितों की एक के बाद एक मौत का सिलसिला १० दिन पहले शुरू हुआ था। यहां रहने वाले निराश्रित लोगों की तबीयत अचानक खराब हुई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। मौत के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए थे।
इनका कहना है
मामले में अब तक कुल 6 मौतें हो चुकी है, सभी की जांच की जा रही हैं। तीन मर्ग की केस डायरी इंदौर से थाने पहुंची है।प्रवीण पाठक,टीआई, भैरवगढ़