।। चारों जुग परताप तुम्हारा, हे परसिद्धी जगत उजियारा।।
उज्जैन।पंचांगीय गणना के अनुसार शनिवार को चैत्र पूर्णिमा पर रवियोग के महासंयोग में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा हैं। शहर के हनुमान मंदिरों में अभिषेक पूजन, श्रृंगार व महाआरती के आयोजन किए जा रहे हैं। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व हनुमान अष्टक से धर्मधानी गुंजायमान होगी। चल समारोह निकलेंगे। भंडारे के भी आयोजन होंगे।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में दिनभर अनेक कार्यक्रम रखे गए है। फ्रीगंज स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से गैर निकाली जाएगी। इसमें में बड़ी संख्या में अखाड़े तथा आमजन शामिल होंगे। महाकाल मंदिर से बाबा बाल हनुमान की पालकी निकलेगी।
हनुमान जन्मोत्सव पर श्री अखंड ज्योत हनुमान मंदिर प्रकटेश्वर महादेव मंदिर से शनिवार को शाम 6 बजे ध्वज चल समारोह गैर निकाली जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में दो दिवसीय आयोजन हुआ। बाबा बाल हनुमान का जोधपुरी पगड़ी में आकर्षक श्रृंगार हुआ।
प्रात: जन्म आरती के बाद प्रसाद का वितरण, दोपहर को रामायण जी के विश्राम पश्चात पूर्णाहुति हुई। शाम 6 बजे मुख्य आरती के बाद बाबा बाल हनुमान कु चांदी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा।
यहां भी होंगे आयोजन
स्कंधपुराण वर्णित श्री कुमारेश्वर हनुमानजी महाराज गढक़ालिका पर भगवान का अभिषेक पूजन कर चोला चढ़ाकर आरती की जाएगी।
अलखधाम नगर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर मे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा 56 भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।
नीलगंगा सरोवर स्थित अंजनिपुत्र नीलगंगा हनुमान मंदिर पर 3 से 5 बजे तक सुंदरकांड पाठ, 5 बजे महाआरती, भोजन महाप्रसादी का आयोजन होगा।
भैरवगढ़ स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर चोला श्रृंगार, सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या होगी।
शास्त्रीनगर श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर में सुंदरकांड, महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन होगा।
मायापति हनुमान मंदिर सामाजिक न्याय परिसर पर विश्व शान्ति हेतु शिवशक्ति महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।