Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : होटल में लूट करने वाले बदमाशों को धरमबड़ला से पकड़ा…

उज्जैन : होटल में लूट करने वाले बदमाशों को धरमबड़ला से पकड़ा…

उज्जैन : होटल में लूट करने वाले बदमाशों को धरमबड़ला से पकड़ा…

बचने के लिए पुलिस टीम पर हमला

कार से भाग रहे बदमाशों के पास से पुलिस ने नकली पिस्टल, चाकू और अन्य सामग्री, कार बरामद की है…

धरमबड़ला क्षेत्र में पुलिस से हाथापाई में चोटग्रस्त तीनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।तीन दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र की होटल के मैनेजर को बंधक बनाकर यहां ठहरे यात्रियों को लूटने वाले बदमाशों की तलाश कर रही क्राइम स्क्वाड और महाकाल पुलिस की टीम पर सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को चोंटे आई जिन्हें ंजिला अस्पताल में उपचार के लिये पुलिस लेकर पहुंची।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौरगेट स्थित होटल कलश में मैनेजर कुंदन राजपूत को बंधक बनंंाकर यहां ठहरे यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश क्राइम स्क्वॉड और थाने की टीमें कर रही थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला था कि उक्त तीनों बदमाश लाल रंग की कार से वारदात को अंजाम देने आये थे। उनके चेहरों की भी पहचान हो चुकी थी।

सुबह लाल रंग की कार धरमबड़ला की ओर जाते दिखी तो पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर कार को रोका तो उसमें बैठे तीनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बचाव करते हुए बदमाशों को पीटा और मुश्किल से काबू में लिया।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई हाथापाई में तीनों लुटेरे घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पुलिस टीम पहुंची। बता दें कि लूट की इस तरह की संभवत: पहली घटना उज्जैन में हुई थी। जो पुलिस के लिए चुनौती का कारण बन गई थी। ऐसे में अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।

एनकाउंटर की अफवाह: घटना मंगलवार सुबह की है आरोपियों से पुलिस टीम की हाथापाई की खबर के बीच सोशल मीडिया पर बदमाशों के एनकाउंटर होने की खबर तेजी से वायरल हुई जो बाद में अफवाह साबित हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर