37 दिन बाद फिर से प्रतिबंध, नाइट कफ्र्यू लागू
उज्जैन। कोरोना संक्रमण के मरीज एक बार फिर बढऩे लगे हैं। गुरुवार को दो और नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर बीते 16 दिनों में 10 संक्रमित मिले हैं। सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। टीके के कारण किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। दो मरीज ठीक हो चुके हैं और शेष आठ का इलाज जारी है।
नए मरीजों में से किसी को भी पहले कोरोना संक्रमण नहीं हुआ था। नए वैरिएंट के खतरे के बीच जिले में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दो और मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। इनमें से एक दुबई से लौटा है और दूसरा शहर में ही संक्रमित पाया गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को लैब से 1413 लोगों की रिपोर्ट आई है।
इनमें विद्या नगर में रहने वाले 32 साल के युवक और उनके 30 साल के भाई भी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से बड़ा भाई दुबई से लौटा था, संभावना है कि उसी से छोटा भाई भी संक्रमित हो गया है। दोनों भाई कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कार्य करते हैं। इनके कांटेक्ट में आए लोगों की भी सैंपलिंग की गई है, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। परिवार के सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इनके साथ ही उज्जैन में वर्तमान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 37 दिन की राहत के बाद फिर कोविड को लेकर फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। सरकार के आदेश के बाद प्रशासन ने गुरुवार से ही रात 11 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया है।
हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी भी आयोजन पर रोक नहीं लगाई गई है और न ही उसमें लोगों की संख्या सीमित की गई है। कोरोना से राहत के बाद सरकार ने 17 नवंबर को ही सभी प्रतिबंध खत्म किए थे। कोरोना के एक्टिव मरीज बढऩे के कारण फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
अस्पताल, दवा, लैब, फायर, मीडिया, बस-ट्रेन-हवाई यात्री, माल परिवहन वाहन, फैक्टरी वर्कर को आने-जाने की छूट रहेगी।
सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, जिम, कोचिंग, स्विमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 से अधिक उम्र वालों को टीके के दोनों डोज के बाद ही प्रवेश।