उज्जैन: 250 हेक्टेयर में बसेगा नया शहर!
विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास की जमीन पर बनी योजना, प्रस्ताव शासन को भेजा
डेढ़ माह में भूमिपूजन की तैयारी दो बस टर्मिनल्स भी बनेंगे….
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन मक्सी रोड बायपास स्थित विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास करीब 250 हेक्टेयर जमीन पर एक नया शहर बसेगा। जल्द ही भूमिपूजन कर काम शुरू किया जाएगा। इसमें दो बड़े बस टर्मिनल्स भी बनाए जाएंगे।
विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के पास कोठीमहल, लालपुर और नागझिरी की 250 हेक्टेयर जमीन यूडीए की है। आधे हिस्से पर ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित था, लेकिन मास्टरप्लान के कारण यह अब यहां नहीं बन रहा। इस कारण अब यूडीए इस पूरी जमीन पर नगर बसाएगा।
यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है और योजना की तैयारी की जा रही है। दावे आपत्तियां भी बुलाई जा रही है ताकि इनका निराकरण कर योजना तैयार की जा सके। डेढ़ से दो माह के भीतर योजना का भूमिपूजन करने की कोशिश की जा रही है।
विक्रम नगर रेलवे स्टेशन पर रुकती है सिर्फ तीन ट्रेन
विक्रम नगर में केवल तीन यात्री ट्रेन रुकती हैं।
दो लोकल इंदौर से नागदा ट्रेन का स्टॉपेज विक्रम नगर में।
एक एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर बिलासपुर भी रुकती है।
विक्रम नगर रेलवे स्टेशन से उज्जैन रेलवे स्टेशन जाने का किराया 30 रुपए है। लेकिन मैजिक वाले 10 रु. ही लेते।
नगर बसने से स्टेशन भी उपयोगी बन सकेगा।
देवास रोड, मक्सी रोड और प्रशासनिक संकुल से अच्छी कनेक्टिविटी होने से नगर बसने पर लोगों को होगा फायदा।