उज्जैन। इलियासखेड़ी थाना भेरूगढ़ क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध के साथ चार लोगों ने मारपीट की। घायल ने आरोप लगाया कि उसकी तीन करोड़ से अधिक कीमत की 34 बीघा जमीन उक्त लोगों ने फर्जी चेक देकर हड़प कर ली है और पुलिस शिकायत की सुनवाई नहीं कर रही।
घनश्याम सिंह निवासी इलियासखेड़ी थाना भेरूगढ़ ने बताया कि शनिवार दोपहर अंबोदिया से लौटते समय सोनू महाराज, शैलेन्द्र महाराज और मुकेश कप्तान ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। घनश्याम के अनुसार वर्ष 2021 में उसने सोनू महाराज से 34 बीघा जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपये से अधिक में किया था।