Thursday, June 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: BANK का ATM अचानक उगलने लगा स्लिप

उज्जैन: BANK का ATM अचानक उगलने लगा स्लिप

शिकायत करने पर पुलिसकर्मी का लापरवाही भरा जवाब…नोट थोड़ी गिर रहे हैं….

रात 2 बजे की घटना…

उज्जैन। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एक निजी बैंक के एटीएम में अनोखा घटनाक्रम हो गया। बीती रात बैंक की एटीएम से अचानक पेमेंट स्लिप डिलीवरी होने लगी।

यह लगातार उस वक्त तक जारी रही जब तक की एटीएम में रखा पेपर रोल खत्म नहीं हो गया। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात करीब 2 बजे की है।

एक जागरूक नागरिक द्वारा देवास गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को इस घटना से अवगत कराया था और कहा कि संबंधित बैंक शाखा का थाने में यदि नंबर हो तो इसकी सूचना दे दीजिए। इस पर पुलिस कर्मी का लापरवाही भरा जवाब था…. नोट थोड़ी गिर रहे हैं…।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!