Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: SMS आया तो पता चला कि खाते से 1.96 लाख रु....

उज्जैन: SMS आया तो पता चला कि खाते से 1.96 लाख रु. हो गए गायब

उज्जैन। ऑनलाइन ठगी और चोरी के दो मामले सामने आए है। शहर के दो अलग-अलग युवकों के डेबिट कार्ड और बैंक खाते से लाखों रुपए गायब हो गए। खास बात यह है कि रुपये निकलने से पहले वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) तक नहीं आया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक युवक के खाते से विदेशी वेबसाइट को भुगतान हुआ है। इसके अलावा एक अन्य युवक ने निजी फाइनेंस कंपनी का मोबाइल नंबर गूगल से तलाश कर फोन किया तो उसके बैंक खाते से 16 हजार रुपये गायब हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीएचइ कालोनी निवासी यश गायकवाड़ ने शिकायत की है कि उसका निजी बैंक की तीन बत्ती शाखा में खाता है। 21 दिसंबर की रात 3 बजे से लेकर 5 बजे के मध्य उसके बैंक खाते से 1.96 लाख रुपये गायब हो गए। उसके मोबाइल पर रुपये कटने के 11 मैसेज आए थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। युवक ने मामले में नीलगंगा पुलिस को शिकायत की है। युवक का कहना है कि उसने किसी भी व्यक्ति को अपने कार्ड नंबर व ओटीपी नहीं बताया था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के बैंक खाते से विदेशी वेबसाइट पर खरीदी की गई है। जिसके लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होती है। आशंका है कि किसी व्यक्ति ने युवक का डेबिट कार्ड हैक कर रुपये गायब किए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

निजी फाइनेंस कंपनी में फोन लगाया तो रुपये गायब
इसी प्रकार श्रीराम नगर इंदौर रोड निवासी धीरेंद्र गौर के खाते से भी 16 हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। धीरेंद्र ने निजी फाइनेंस कंपनी बजाज का कस्टमर केयर नंबर गूगल से तलाशकर फोन लगाया था। इसके बाद उसके बैंक खाते से 16 हजार रुपये गायब हो गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!