उज्जैन। 10 वीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। अन्नू पिता रामू 15 वर्ष निवासी दिवेला नागदा 10 वीं की छात्रा थी उसके पिता हलवाई का काम करने गये थे। घर पर मां रूक्मण बाई थी तभी अन्नू ने पेट दर्द की शिकायत की।
उज्जैन:10वीं की छात्रा ने सल्फास खाकर दी जान

जरूर पढ़ें