उज्जैन। नीलगंगा और झार्डा पुलिस ने स्मैक व गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दिलीप सिंह पिता शिवसिंह 35 वर्ष निवासी छापाखेड़ी झालावाड़ राजस्थान स्मैक पावडर की पुडिय़ा लेकर लालपुल छोटी रपट के पास घूम रहा था।
मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो दिलीप के पास से 60 ग्राम स्मैक पावडर अलग-अलग 300 पुडिय़ा में बरामद हुआ। जब्त स्मैक पावडर की कीमत 6 लाख रुपये के करीब है। इधर झार्डा पुलिस ने हिम्मत निवासी मोचीखेड़ा महिदपुर को लालगढ़ पिपलौदा तिराहा पर 1 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।