Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:75 वर्षीय वृद्ध का अपहरण कर हत्या के बाद लाश कुएं फेंकी

उज्जैन:75 वर्षीय वृद्ध का अपहरण कर हत्या के बाद लाश कुएं फेंकी

75 वर्षीय वृद्ध का अपहरण कर हत्या के बाद लाश कुएं फेंकी

7 दिन पहले बैंक में रुपये जमा कराने निकला था घर से, दो हिरासत में

उज्जैन। 7 दिन पहले केसीसी लोन के रूपये जमा कराने घर से निकले 75 वर्षीय वृद्ध का दो लोगों ने अपहरण कर हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी। परिजनों के आरोप के बाद कायथा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

यह था मामला: हरिराम पिता मोती 75 वर्ष निवासी आसेर थाना कायथा का शव कल दोपहर नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम अरन्याखेड़ी में पड़ी मिली। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हरिराम की गुमशुदगी 18 मई को परिजनों ने कायथा थाने में दर्ज कराई थी।हाथ बंधे थे। गले में टावेल लपटा था। संभवत: उसकी हत्या के बाद लाश को कुएं में फेंका गया जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी।

जनसुनवाई में भी गुहार: राजेश ने बताया कि पिता का अपहरण गोकुल व बल्लू महाराज ने किया था। थाने में कार्यवाही नहीं हुई तो जनसुनवाई में एसपी के यहां शिकायत की उसके बाद भी पुलिस ने गोकुल व बल्लू के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और न ही पिता की तलाश करवाई।

हाथ बांधकर गला घोंटने की संभावना: नरवर थाना प्रभारी ने बताया कि 50 फीट गहरे कुएं से हरिराम का शव क्रेन की मदद से निकाला गया। उसके हाथ बंधे थे। गले में टावेल लपटा था। संभवत: उसकी हत्या के बाद लाश को कुएं में फेंका गया जिसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी।

उधारी के रुपये लेना थे इसलिये किया अपहरण

हरिाम के बेटे राजेश ने बताया कि उसके पिता सोने के आभूषण व एक लाख रूपये लेकर बैंक जाने के लिये घर से निकले थे। उनका रास्ते में गोकुल निवासी सारोला और बल्लू महाराज निवासी आसेर ने कार से अपहरण कर लिया। पिता घर नहीं लौटे तो तलाश की जिसमें अपहरण की बात सामने आई। कायथा पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!