Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:ATM लूटने से पहले पांच बदमाश पकड़ाये

उज्जैन:ATM लूटने से पहले पांच बदमाश पकड़ाये

खेत में बना रहे थे प्लान

उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने आगर रोड़ स्थित खेत से गिरफ्तार किया।मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम बनाकर आगर रोड़ आरडी गार्डी अस्पताल के पास स्थित खेत में रवाना किया गया। यहां पुलिस टीम ने खेत में घेराबंदी की इस दौरान बदमाश आपस में बात कर रहे थे कि एटीएम लूटने के दौरान कोई बीच में आये तो पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर देना।

पुलिस टीमों ने दबिश देकर रविराज पिता बालूसिंह पंवार निवासी लखाहेड़ा थाना घट्टिया, घनश्याम पिता शेरसिंह चौहान निवासी कानीपुरा, उमेश पिता हीरालाल माली निवासी महावीर नगर पिपलीनाका, अभिषेक पिता रमेश कहार निवासी नृसिंहघाट कालोनी, राहुल पिता मनोहर सिंह निवासी मक्सीरोड़ को गिरफ्तार कर इनके पास से पिस्टल, मैग्जीन, चाकू, मिर्च पावडर बरामद किये हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!