Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्ज्जैन : गेहूं से भरी चलती ट्राली से गिरा युवक, मौत

उज्ज्जैन : गेहूं से भरी चलती ट्राली से गिरा युवक, मौत

उज्ज्जैन। बीती रात गेहूं से भरी ट्राली में बैठकर उज्जैन मंडी आ रहा युवक चलती ट्राली से गिर गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शव का अस्पताल चौकी पुलिस ने पीएम कराया। अर्जुन सिंह पिता सोमा 45 वर्ष निवासी तराना खेडी मोहल्ला गल्ले की दुकान संचालित करने वाले पवन जायसवाल के यहां हम्माली करता था। उसे रात 12 बजे पवन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अर्जुन को मृत घोषित कर दिया।

पवन जायसवाल ने बताया कि अर्जुन काम करने के बाद पैदल घर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हुई जबकि अर्जुन के भाई जयकिशन ने बताया कि अर्जुन गेहूं से भरे ट्रेक्टर में बैठा था। पवन उसे लेकर उज्जैन मंडी आ रहा था तभी तोबरीखेडा रोड पर अर्जुन चलती ट्राली से गिरकर घायल हुआ और उसकी मौत हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!