उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी आगे है. पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है.
UP में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है लेकिन सपा यानी समाजवादी पार्टी ने भी हार नहीं मानी है. फिलहाल यहां बीजेपी 265 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सपा 125 सीटों पर है.
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. राज्य में मतगणना शुरू हुए लगभग तीन घंटा हो चुका है. फिलहाल बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 22 सीटों पर है.
पंजाब में कुल 117 सीटों पर मतगणना चल रहा है. आज के काउंटिंग के बाद कुल 1,304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है. मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पंजाब की जनता दूसरी बार मौका देती है या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा. वहीं तीन घंटे से चल रहे मतगणना के रुझाने को देखें तो पंजाब में AAP पार्टी की सरकार बन सकती है.
गोवा में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, रुझानों में दोनों जगह बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जरुरी सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है.