Wednesday, October 4, 2023
Homeदेशउत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू, आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के पट

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू, आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के पट

शिमला। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल अक्षय तृतीया से शुरू हो रही है। 21 अप्रैल तक 16 लाख लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सबसे पहले दोपहर गंगोत्री धाम के कपाट 12.35 बजे खोले जाएंगे।

गंगोत्री मंदिर को 11 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। मां यमुना की डोली शनिवार को सुबह रवाना हो गई। दोपहर 12.41 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

केदारनाथ के 25 अप्रैल को खुलेंगे दरवाजे

गंगोत्री धाम में भी बारिश हो रही है. हालांकि इस बारिश-बर्फबारी का श्रद्धालुओं के जोश पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं.

वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के 27 अप्रैल को खोले जाएंगे. जो लोग फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे हुए हैं, वही श्रद्धालु 3 बाद केदारनाथ (Kedarnath) और फिर बदरीनाथ (Badrinath) के लिए रवाना हो जाएंगे.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर