भोपाल के एक और इंदौर – देवास के दो टूरिस्ट की मौत
6 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर
उत्तराखंड : इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. एक तरफ हिमाचल में नदियों के बढ़े जलस्तर से बाढ़ जैसे हालात हैं तो वहीं उत्तराखंड में भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी में सोमवार रात एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
जिसमें गंगोत्री से उत्तरकाशी लौट रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों पर सुनागर के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर गए. इसमें तीन यात्री वाहन मलबे में फंस गये. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से देर रात कुछ यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए 3 यात्री मध्य प्रदेश के और एक हरियाणा रहने वाले थे .जो उत्तराखंड की यात्रा पर गए थे.
गंगोत्री हादसे में भोपाल की एक महिला और 2 युवक इंदौर – देवास के रहने वाले है जिनकी गाड़ियों पर पहाड़ से टूटकर पत्थर गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई . 14 साल के बच्चे समेत पांच अन्य घायल हैं। यह सभी इंदौर और देवास जिले के बीच रहने वाले थे। यह हादसा बीती रात हुआ।
यह हादसा सोमवार रात उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में हुआ. देर रात कई यात्रियों को बचा लिया गया, लेकिन देर रात तक बड़े-बड़े पत्थर गिरते रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. इस हादसे में चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में बारिश के कारण हालात काफी खराब हो गए हैं. वहां लगातार बारिश होती रहती है. कई लोग अपने वाहन खड़े कर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई इलाकों में इसकी आशंका है. इसे देखते हुए देहरादून, टिहरी, चमोली, पौडी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोडा, रुद्रप्रयाग में आज स्कूल बंद करने के आदेश जारी किये गये हैं.
इसके अलावा मलारी में ग्लेशियर फटने से एक पुल बह गया है, जिससे चमोली जिले में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 10 गांवों का संपर्क टूट गया है. इसके अलावा चमोली में कंचन नाला पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टूट गया. उधर, कोटद्वार, बागेश्वर में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. इसके अलावा देहरादून में भी आज सुबह से बारिश हो रही है.