देश में फिर से कोरोना धीरे धीरे पैर पसार रहा है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं, इस बीच प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ट्वीट कर लिखा-
कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जांच के उपरांत पता चला कोरोना पॉजिटिव हूँ। आप सभी से भी आग्रह करता हूँ जो भी मेरे संपर्क में आए हो अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखे। क्षमाप्रार्थी हूँ कि-अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूँ|