Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
एक्टर दीपक तिजोरी ने मंगलनाथ मंदिर में की भात पूजन और अभिषेक
Sunday, October 1, 2023
Homeमनोरंजनएक्टर दीपक तिजोरी ने मंगलनाथ मंदिर में की भात पूजन और अभिषेक

एक्टर दीपक तिजोरी ने मंगलनाथ मंदिर में की भात पूजन और अभिषेक

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में प्रसिद्ध अभिनेता दीपक तिजोरी ने पूजन पाठ कर भगवान मंगल नाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भात पूजन के साथ साथ मंगल दोष निवारण की पूजा भी करवाई। इससे पहले भी कई बड़े बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री दर्शन और मंगल के पूजन के लिए पहुंच चुके है।

मंगलनाथ मंदिर पर हजारों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु आते हैं। यहाँ मंगलवार को पूजन कराने वालो की खासी भीड़ रहती है। 90 के दशक में आई कई फिल्मो में अपनी पहचान बना चुके ख्यात एक्टर दीपक तिजोरी उज्जैन पहुंचे यहाँ वे मंगल दोष निवारण के लिए मंगलनाथ मंदिर आए और करीब एक घंटे से अधिक समय तक पूजन पाठ किया। इस दौरान उन्होंने भात का पूजन कर मंगलनाथ मंदिर पर पंचामृत अभिषेक भी किया।

दरअसल इस मंदिर में मंगल दोष का पूजन किया जाता है। दीपक तिजोरी से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनेता महेश मांजरेकर,एकता कपूर सहित कई फ़िल्मी हस्तियों ने मंगल दोष निवारण का पूजन कराया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर