बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रही थीं। तभी उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए और यह हादसा हो गया। तनुश्री ने इस घटना की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। वहीं एक्ट्रेस चोट लगने के बाद भी महाकाल के दरबार में पहुंची और दर्शन किए।
तनुश्री दत्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा
एक्ट्रेस ने लिखा, आज का दिन बेहद जोखिमभरा था, लेकिन फिर भी महाकाल के दर्शन कर पाई। मंदिर जाते समय अचानक हादसा हुआ और ब्रेक फेल हो गया, बस कुछ टांके लगे, जय श्री महाकाल। वहीं अपनी दूसरी पोस्ट में कहा है कि मेरे पूरे जीवन में ये पहली सड़क दुर्घटना है और इसने मेरे संकल्प और विश्वास को और मजबूत किया है। मैं बहुत ही विनम्र अनुभव के साथ कह रही हूं कि मैं शायद उतनी अजेय नहीं हूं जितना खुद को मानती हूं।