एक्शन मोड में नगर निगम…महाकाल मंदिर के सामने रोड चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई शुरु
गैंग पहुंची गुमटियां हटाने…
परचुरे भवन कानूनी लड़ाई में अड़ा, राह में कई पेड़
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।महाकाल मंदिर के सामने प्रशासनिक कार्यालय से भारतमाता मंदिर के सामने पूर्व मुख्य द्वार तक का रोड करीब 80 फीट चौड़ा करने के लिए कलेक्टर की हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सोमवार को निगम गैंग ने ठेले गुमटियां हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार शाम को ही रोड पर मार्किंग कर व्यापारियों को अल्टीमेटम दे दिया था कि मार्किंग जगह से हटा लें।
सोमवार सुबह 11 बजे निगम गैंग मंदिर के सामने रोड के अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंची और ठेले गुमटियां हटवाना शुरू कर दिया। इससे चौड़ीकरण से कई छोटे व्यवसाय करने वाले बेरोजगार हो गए। हालांकि किसी ने विरोध नहीं किया, क्योंकि सभी किरायेदार हैं। इस रोड को 80 फीट चौड़ा करने की राह में।कई मुश्किलें भी हैं।
परचुरे भवन को लेकर मामला न्यायालय में है और भारतमाता मंदिर के सामने पांच छह बड़े बड़े पेड़ भी बीच में हैं। एक कालिका माता मंदिर भी बीच में है। अभी रोड गली नुमा होने से पैदल यात्रियों को भी आवागमन में दिक्कतें होती हैं। रोड चौड़ा होने से दर्शनार्थियों को आसानी होगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रविवार को रोड का निरीक्षण कर चौड़ीकरण का निर्देश निगम अधिकारियों को दिया है।
इधर, स्कूल भवन को लेकर अड़चन
भारतमाता मंदिर से यादव धर्मशाला होते हरिफाटक ब्रिज रोड को जोडऩे के लिए भी रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। चर्चा है कि सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे चौड़ीकरण को लेकर भी पेच उलझा हुआ है। ट्रस्ट में एक राय न होने से भी मामला उलझन में हैं। कुछ ट्रस्टी चाहते हैं चौड़ीकरण के लिए जमीन दे दी जाए जबकि अन्य ट्रस्टी इसके विरोध में हैं। इस कारण प्रशासन भी पसोपेश में है।
टीन की झोपड़ी में मंदिर
आदर्श रोड पर चामुंडा मंदिर का स्ट्रक्चर तोड़ दिया गया है। माता जी की प्रतिमा अब टीन शेड में है। नाली बंद होने से चारों ओर प्रदूषित पानी से बदबू और गंदगी फेल रही।