उज्जैन। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वापी-इज्जतनगर-वापी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में कुल मिलाकर 58 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09005 वापी इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 24 मार्च, 2023 से 30 जून, 2023 तक वापी से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन( 20.45/20.50, शुक्रवार एवं रविवार) होते हुए प्रति शनिवार एवं सोमवार को 15.55 बजे इज्जतनगर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09006 इज्जतनगर वापी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 25 मार्च, 2023 से 01 जुलाई, 2023 तक इज्जतनगर से प्रति शनिवार एवं सोमवार को 20.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(16.00/16.10, रविवार एवं मंगलवार) होते हुए प्रति सोमवार एवं बुधवार को 01.30 बजे वापी स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।