मामला बालिका की हत्या का
एक आरोपी के मकान की नहीं मिली जानकारी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:छोटी कमल कालोनी गंगा नगर में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका के अपहरण के बाद उसकी हत्या के मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से तीन को पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
पुलिस ने बताया कि बालिका की हत्या के आरोपियों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुरक्षा कारणों के चलते विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था जहां से अजय उर्फ नन्नू पिता सुमेर सिंह सोलंकी, उसकी बहन रानू और बहन के प्रेमी पवन उर्फ विक्की पिता कोमल सिंह ठाकुर निवासी पटेल नगर को तीन दिन की पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है जबकि अजय की मां निर्मला सोलंकी जेल भेजा गया।
शुक्रवार को आरोपियों की कोर्ट पेशी के बाद पुलिस ने गंगा नगर स्थित उनके मकान भी तोड़े। जांच अधिकारी करण खोवाल ने बताया कि आरोपी पवन उर्फ विक्की निवासी पटेल नगर किराये के मकान में रहता है। उसकी संपत्ति की अब तक जानकारी नहीं मिली मिली है।
रिमाण्ड के दौरान पूछताछ के बाद साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। बालिका के लापता होने पर धारा 363 की कायमी की गई थी। उसकी लाश मिलने पर धारा 302 बढ़ाई गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर 376 व पास्को एक्ट की धाराएं बढ़ाई। अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। साक्ष्य मिलने पर और धाराएं बढ़ सकती हैं। एसपी सचिन शर्मा ने बताया बालिका की हत्या के आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। रिमांड पर पूछताछ के साथ साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। जल्द चालान प्रस्तुत करने के प्रयास करेंगे।
पार्टी की बात को लेकर छात्रों में मारपीट
उज्जैन। किराये के मकान में पार्टी की बात को लेकर पोलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों में मारपीट हुई। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि पीयूष कुमार साहू पिता हरिओम साहू 19 वर्ष निवासी अनूपपुर हालमुकाम महाशक्ति नगर पोलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है और किराये के मकान में रहता है।
यहीं रहने वाले दूसरे छात्र अमन, साहिल, अनुराग और शैलू से उसका पार्टी करने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उक्त छात्रों ने पीयूष को मारपीट कर घायल कर दिया। इसी प्रकार राहुल पिता ज्ञानचंद मालवीय निवासी सुविधा नगर मक्सीरोड़ के साथ मोहल्ले में रहने वाले राज व राहुल ने धक्का लगने की बात को लेकर मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पंवासा थाने में दर्ज कराई है।