50 पॉजिटिव मरीजों में सिविल सर्जन की पत्नी भी
एक्टिव मरीजों की संख्या 156 पर पहुंची, तराना में भी एक संक्रमित…
उज्जैन।शहर में कोरोना अनकंट्रोल होता नजर आ रहा है। गुरुवार को 50 नए मरीज आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 156 हो गई है। संक्रमण दर बढ़कर 2.62 प्रतिशत हो गई है। यह बुधवार तक 1.70 प्रतिशत थी। महामारी पर नियंत्रण के लिए संक्रमण दर का 1 प्रतिशत से कम होना जरूरी है। नए पॉजिटिव मरीजों में सिविल सर्जन की पत्नी भी हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गुरुवार को देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1902 सैंपलिंग में 50 पॉजिटिव सामने आए हैं। कोरोना नागदा के बाद अब तराना भी पहुंच गया हैं। 50 पॉजिटिव में एक मरीज तराना का भी हैं। जिले में 8 दिसंबर से अब तक 156 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक उज्जैन शहर के हैं। पॉजिटिव आने वालों में सिविल सर्जन की पत्नी भी शामिल है। सिविल सर्जन पूर्व में ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गुरुवार को सामने आए पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश युवा वर्ग के है। शहर की 15 से अधिक कॉलोनियों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
दूसरी लहर में 20 फीसदी पार पहुंची थी संक्रमण की दर
कोरोना के नए मरीज मिलने की दर एक प्रतिशत से अधिक होने का मतलब है कि संक्रमण फैलने की रफ्तार में तेजी की शुरआत हो गई है। बता दें कि जनवरी 2021 के अंत में कोरोना पॉजिटिव की दर 0.842 थी और यह इस वर्ष यानी जनवरी 2022 की शुरुआत में ही 2.62 पहुंच गई हैं। दूसरी लहर के बाद जून से औसत 100 में एक मरीज भी नहीं मिल रहा था, जबकि अब दर बढ़कर 2.62 प्रतिशत हो चुकी है। कोरोना की आशंका में लिए जा रहे सैंपलों में से पॉजिटिव रिपोर्ट का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दर 1.70 प्रतिशत थी। सात महीने बाद हुआ जब कोरोना की दर 1 प्रतिशत के ऊपर पहुंची है। जानकारों के अनुसार संक्रमण की दर का एक प्रतिशत से अधिक होना खतरे की निशानी हैं।
तीसरी लहर : अभी से संभलने की जरूरत
अभी से संभलने की जरूरत है नहीं तो कुछ ही दिनों में जिले को तीसरी लहर का सामना करना पड़ेगा। कोरोना से बचाव के लिए जो जरूरी सावधानियां बरती जाना चाहिए, जिलेवासी अभी भी उनका पालन नहीं कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि दिन प्रति दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी लहर में ढेरों प्रयास के बाद बड़ी मुश्किल से कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से नीचे आ पाई थी। 28 मई 2021 को जिले में संक्रमण की दर 1.11 प्रतिशत मिली थी।
इसके बाद से अब तक यह आंकड़ा एक प्रतिशत से नीचे ही रहा था लेकिन अब फिर स्थिति बिगडऩे लगी है। बीते दो दिन से कोरोना के नए मरीजों की दर 1 प्रतिशत से अधिक मिल रही है। जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, जानकारों की माने तो कुछ ही सप्ताह में संक्रमण की दर 4 से 5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। मसलन तब जिले में रोज 80 से 100 नए मरीज मिल सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए अभी से सभी को सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ऐसा नहीं होता है तो आने वाले दिनों में कोरोना का खतरा और भी बढ़ जाएगा।