उज्जैन। कोरोना मुक्त हुए जिले को लगभग एक महीना बीत गया है। इस बीच कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है।
नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में रहा। करीब एक माह पहले तक एक या दो कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। तीसरी लहर में संक्रमण दर नियंत्रण में रही। इस दौरान जो नये मरीज संक्रमित पाये जा रहे थे।
उनमें भी कोरोना के सामान्य लक्षण थे। इसी के चलते मरीजों को होम आसोलेशन में रखकर उपचार दिया गया था। इसमें भी वे सात दिन के अंतराल में पूरी तरह ठीक हो रहे थे। यही वजह रही कि पिछले एक माह से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया और जिला संक्रमण से मुक्त चल रहा है।