शहीदों के माता-पिता का किया सम्मान
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर एक शाम महाराणा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति के तराने कलाकारों ने सुनाए। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के माता-पिता का भी मंच पर सम्मान किया गया।
रविवार की शाम विक्रम कीर्ति मंदिर में यह आयोजन रखा गया था। मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. रमन सिंह सिकरवार, विशेष अतिथि जे एस भदौरिया थे। अध्यक्षता कथा वाचक महेश गुरु ने की। इस अवसर पर अमर शहीद जितेंद्र सिंह चौहान, अरविंद सिंह तोमर एवं गजेंद्र सुर्वे के माता पिता का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।
साथ ही समाज के विशिष्ट जनों में विनोद सिंह राठौर, पुरुषोत्तम सिंह गौतम, माधव सिंह तोमर व सुखराम सिंह तोमर का सम्मान किया गया। गौरी शंकर दुबे के निर्देशन में विजय सिंह राठौर, राजकुमारी सोनी, आशु नागर, शैलेंद्र जैन, योगेश दशोरा गायक कलाकारों ने े देशभक्ति से ओतप्रोत तराने गाए। कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर सिंह भदौरिया ने किया।
कार्यक्रम में नरेश सिंह भदौरिया, राजवीर सिंह तोमर, राणा प्रताप सिंह तोमर, मनोहर सिंह चौहान, आर एस राठौर, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, सुंदर सिंह भदौरिया, रतन सिंह भदौरिया, सूर्यपाल सिंह कुशवाह, नंदन सिंह चौहान, रघुवीर सिंह बैस, राकेश सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, भानु भदौरिया, अंगद सिंह भदौरिया, बलवीर सिंह पंवार, राजेश सिंह भदौरिया, विजेंद्र सिंह कुशवाह, मनोज भदौरिया, शमशेर सिंह तोमर अभिषेक कुशवाह आदि मौजूद थे।
युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन
सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ पर महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के आंदोलन समिति के सदस्य प्रो. भूपेंद्र दधीचि ने की। इस दौरान मध्यझोन भोपाल के समन्वयक राजेश पटेल ने युवाओं से संकल्प कराया। जिसमें उन्होंने स्वस्थ युवा सबल राष्ट्र, शालीन युवा श्रेष्ठ राष्ट्र, स्वावलंबी युवा सम्पन्न राष्ट्र, सेवाभावी युवा सुखी राष्ट्र का मंत्र देते हुए युवाओं को भारत मां के वीर सपूत महाराणा प्रताप का स्मरण कराया। संचालन मुकेश पाटीदार एवं श्यामलाल जोशी ने किया। इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ की यज्ञशाला में दो बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी कराया गया।