सराफा में कमजोर हुई लग्नसरा की ग्राहकी
एक सप्ताह में सोना 500 रुपए नीचे आया, चांदी में भी 500 की गिरावट…
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन :इस माह विवाह के शुभ मुहूर्त शेष हैं। बावजूद इसके सराफा बाजार में लग्नसरा की ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। व्यवसायियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी के दाम 500 रुपए तक गिरे हैं। इसके बावजूद ग्राहकी में मंदी बनी हुई है।
सराफा व्यवसायियों के अनुसार एक सप्ताह पहले तेजी के कारण उज्जैन सराफा बाजार में सोना 61 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव तक पहुंच गया था, जबकि चांदी के भाव गत सप्ताह 63 हजार रुपए प्रतिकिलो तक जा पहुंचे थे। उस दौरान भी सराफा बाजार में ग्राहकी पर इसका असर पड़ा था और लगभग 30 फीसदी ग्राहकी घट गई थी। सराफा व्यवसायी संजय सोनी ने बताया कि एक सप्ताह के अंतराल में सराफा बाजार में सोने के दाम में 500 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है।
आज शुक्रवार को उज्जैन सराफा बाजार में सोना 61 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव से खुला। इसी तरह गत सप्ताह के मुकाबले चांदी की कीमत में भी 500 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। सराफा में आज सुबह चांदी के भाव 72 हजार 500 रुपए थे। इन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह के अंतराल में सोने और चांदी की कीमत 50 रुपए की गिरावट के बावजूद लग्नसरा की ग्राहकी कमजोर हो गई है।
विवाह के 9 मुहूर्त रह गए शेष…
इधर ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस महीने शुभ विवाह के मुहूर्त आज शनिवार से कुल ९ रह गए है। इस महीने शेष रहे शुभ विवाह मुहूर्तों में दिनांक 11 जून, 12 जून, 13 जून फिर इसके बाद 22 जून, 23 जून, 25 जून, 26 जून, 27 जून और 28 जून को विवाह मुहूर्त शेष रहे हैं।
इन 9 शुभ विवाह मुहूर्तों के बाद करीब साढ़़े 4 माह के लिए शादियों के मुहूर्त नहीं होने से विवाह समारोह पर ब्रेक लग जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि 28 जून को शुभ विवाह का आखिरी मुहूर्त रहेगा और फिर उसके बाद नवंबर माह में देवउठनी एकादशी 23 नवंबर से विवाह मुहूर्त आरंभ होंगे।