Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारएडमिशन निरस्त करवाने, दाखिला नहीं लेने पर पूरी फीस लौटाना होगी

एडमिशन निरस्त करवाने, दाखिला नहीं लेने पर पूरी फीस लौटाना होगी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फी-रिफंड गाइडलाइन जारी की

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फी रिफंड गाइडलाइन जारी कर दी है। छात्रों द्वारा कॉलेज से अपना एडमिशन निरस्त करवाने पर या दाखिला नहीं लेने पर संबंधित कॉलेज को उनकी पूरी फीस लौटाना होगी। यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को फी रिफंड पॉलिसी का पालन करने के निर्देश दिए है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संंबंध में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के प्रमुख के लिए गाइडलाइन जारी कर उच्च शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए फी रिफंड पॉलिसी का पालन करने के लिए कहा है। इसके तहत 30 सितंबर तक दाखिला वापस लेने वाले छात्रों की पूरी फीस कॉलेज वापस करेगा, वहीं 31 अक्टूबर तक एडमिशन वापस लेने वाले छात्रों की 1000 रुपए कटौती के साथ फीस लौटाई जाएगी। गौरतलब है कि बहुत से छात्र सीयूईटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद विवि में यूजी, पीजी सहित अन्य कोर्स में प्रवेश लेंगे। इसके पूर्व कई छात्र कॉलेजों में प्रवेश ले भी चुके हैं। ऐसे में पहले से लिए गए एडमिशन की फीस को लेकर समस्या आती है।

मप्र में इसे लागू कर दिया गया है। कोई भी छात्र अगर एडमिशन निरस्त करवाता है या दखिला नहीं लेता है, तो समय सीमा में आवेदन पर उसे फीस वापस की जाएगी। अगर छात्र को कहीं समस्या आती है तो वह उच्च शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दें।
डॉ. अर्पण भारद्वाज
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा

कितने दिन बाद कितनी फीस वापस

90 प्रवेश की औपचारिक रूप से अधिसूचित अंतिम तिथि से १५ दिन पहले।

80 प्रवेश की औपचारिक रूप से अधिसूचित अंतिम तिथि के १५ दिन या उससे कम

50 30 दिन या उससे कम, प्रवेश की औपचारिक रूप से अधिसूचित समय सीमा के १५ दिन से अधिक होने पर।

0% प्रवेश की औपचारिक रूप से अधिसूचित समय सीमा के ३० दिन से अधिक होने पर।

ओरिजनल सर्टिफिकेट नहीं रख सकेंगे

छात्रों को अपने प्रवेश को एक संस्थान से दूसरे संस्थान में स्थानांतरित करने में सुविधा प्रदान करने के लिए यूजीसी द्वारा फीस वापसी और मूल प्रमाणपत्रों को न रखने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा यूजीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश वापस लेने वाले छात्रों की किसी भी शिकायत का निवारण करने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को भी निर्देशित किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर