किसान बोला…प्लॉट पर फर्जी बोर्ड लगाकर मांगे 50 लाख रुपए
एनकाउंटर में मारे शोहराब के भाई ने दी किसान को जान से मारने की धमकी
उज्जैन। झिरन्या हथियार कांड के आरोपी, पुलिस एनकाउंटर में मारे गये शोहराब लाला के भाई ने उन्हेल के किसान के प्लाट पर फर्जी बोर्ड लगाकर 50 लाख रुपयों की मांग की और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट उन्हेल थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार दुर्गालाल पिता मांगीलाल जायसवाल 62 वर्ष निवासी नीमचौक बड़ा बाजार उन्हेल की रिपोर्ट पर शाहनवाज उर्फ छन्नू निवासी झिरन्या के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देने और दुकानें उखाड़कर सामान भरकर ले जाने की धमकी का केस दर्ज किया गया है।
दुर्गालाल जायसवाल ने बताया कि मेरा उन्हेल चौपाटी नागदा रोड़ पर प्लाट है जो 12 वर्ष पहले 25 लाख रुपये में खरीदा था। उक्त प्लाट के शाहनवाज ने रजिस्ट्री के फर्जी कागजात तैयार करा लिये और प्लाट पर बोर्ड लगा दिया जिसमें लिखा है कि इस प्लाट का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
दुर्गालाल ने बताया कि पिछले दिनों प्लाट पर मकान बनाने का काम शुरू किया है इसी कारण शाहनवाज उर्फ छन्नू ने फोन पर 50 लाख रुपयों की मांग की और दुकानें उखाड़कर सामान भरकर ले जाने की धमकी भी दी। दुर्गालाल किसान है और उसका बेटा उन्हेल में कपड़े की दुकान संचालित करता है।
50 लोगों से राय लेने के बाद गया थाने
दुर्गालाल जायसवाल ने आरोप लगाया झिरन्या हथियार कांड के आरोपी शोहराब लाला के भाई शाहनवाज उर्फ छन्नू का क्षेत्र के लोगों में खौफ है। उन्होंने बताया रिपोर्ट लिखाने से पहले 50 लोगों से राय ली उसके बाद थाने गया था। दुर्गालाल ने कहा मुझे व मेरे बेटे को जान का खतरा है। मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि केस दर्ज हुआ है। आगे कुछ होगा तो बताएंगे।