Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीएनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया पुनीत सागर अभियान

एनसीसी के छात्र सैनिकों ने चलाया पुनीत सागर अभियान

उज्जैन। एनसीसी के छात्र सैनिकों ने पुनीत सागर अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी के छात्र सैनिकों ने 10 एमपी बटालियन के कमांड इन ऑफिसर अरुणभा कुंडू के नेतृत्व में पुनीत सागर अर्थात सागर को स्वच्छता के माध्यम से पवित्र करने का कार्य किया। नीलगंगा क्षेत्र में स्थित नीलगंगा सागर की सफाई की तथा पॉलिथीन, कागज, फूल-पत्तियां आदि को एकत्रित कर सरोवर को स्वच्छ किया।

इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट चंद्रशेखर शर्मा, सूबेदार हरभानसिंह, बीएचएम सुखविंदरसिंह एवं लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, माधव कला महाविद्यालय एवं ओमेगा महाविद्यालय के छात्र सैनिकों ने सहभागिता की।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!