अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स ने पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा स्वच्छता में उज्जैन को नंबर वन बनाने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि न तो वे स्वयं इनका उपयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
10वीं म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. उज्जैन के कमान अधिकारी कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी एवं एडम ऑफिसर कर्नल राजेश अहलावत के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट्स ने उज्जैन बनेगा स्वच्छता में नंबर वन की शपथ ली। कैडेंट्स जिसमें हम सार्वजनिक धार्मिक या व्यक्तिगत क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना ही करेंगे, ना किसी को करने देंगे। प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े की थैली या कागज से बनी थैली का उपयोग करेंगे।
एक बार इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के स्थान पर पुन: उपयोग किए जाने वाली वस्तुओं का उपयोग करेंगे ना गंदगी करेंगे ना ही किसी को करने देंगे एवं स्वच्छ भारत मिशन में हमेशा सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर हारजीत सिंग, कैप्टन डॉ. मोहन निमोले, कैप्टन डॉ. कनिया मेड़ा, कैप्टन डॉ. सरोज रत्नाकर, कैप्टन चंद्रशेखर शर्मा, कैप्टन प्रमिथ बदेका, सेकंड अफसर हेमंत तेलंग, सेकंड अफसर दीपेश घनवट, निवेदिता ठाकुर, दिव्य रतन गौतम, देवेंद्र सिंह ओसारी, जेसीओ निर्मल सिंग एवं पीआई स्टाफ एवं नगर निगम उज्जैन का स्टॉप सहित 448 एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा शपथ ली गई।