एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर बैंक खाते से गायब कर दिए 2.29 लाख रुपए…
बिजली गुल होने के बाद जनरल स्टोर संचालक को मिला था मोबाइल पर मैसेज
उज्जैन। छोटा सराफा निवासी मुकेश गुप्ता की चौबीस खंभा मार्ग स्थित दुग्गड़ परिसर के समीप श्रीजी नमकीन एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार को गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान दुकान की बिजली गुल हो गई। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया।
जिसमें जल्द से जल्द इलेक्ट्रिसिटी आफिसर से संपर्क करने को कहा गया। गुप्ता ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने एक मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा। गुप्ता ने एप डाउनलोड किया तो बदमाश ने उनका बिजली बिल का सर्विस क्रमांक एवं नाम तथा पता दर्ज करने को कहा। उसके बाद बैंक खाते से 2.29 लाख रुपए गायब हो गए।
इनका कहना है: ऐसे मामलों में विभाग द्वारा पुलिस को सूचिना दी जाती है। ताकि सायबर ठगी करने वालों को पकड़ा जा सके। उक्त मामला संज्ञान में आते ही इसकी सूचना पुलिस को की जाएगी। – राजेश हारोड़े, कार्यपालन यंत्री बिजली विभाग