अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। आगर रोड और मक्सी रोड को जोडऩे वाले एमआर-5 पांडयाखेड़ी रेलवे ओवर ब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल, आधार के क्षतिग्रस्त होने से झुकने लगे हैं। तेज हवा या आंधी में कभी भी यह गिर सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे है। हालात यह है कि ब्रिज पर लगे करीब आधा दर्जन पोल इसी स्थिति में पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में 200 करोड़ लागत से कई नए रेलवे ओवरब्रिज व पुल बनकर तैयार किए गए थे। एमआर-5 ओवर ब्रिज भी इस दौरान बनाया गया था। ब्रिज के निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किया गया था।
संबधित शाखा को अवगत करायेंगे
एमआर-5 मक्सी रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर बिजली के पोल तथा विद्युत सुधार कार्यों की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की विद्युत शाखा की है। उक्त समस्या के बारे में संंबंधित शाखा को अवगत कराया जाएगा।
-एस.के. अग्रवाल अधीक्षण यंत्री, सेतु निगम
तेज हवा या आंधी में पोल गिर सकतें हैं
निर्माण के सात साल बाद भी ब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल तथा सेंटर डिवाइडर का मेंटेनेंस नहीं किया गया। हालात यह है कि पोल के लिए तैयार किए गए सीमेंट कांक्रीट के आधार क्षतिग्रस्त हो गए है। इस कारण ब्रिज के मध्य भाग में लगे आधा दर्जन से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के पोल झुक गए है। कभी भी तेज हवा या आंधी में यह गिर सकते है। इससे बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। हालांकि शहर के अन्य ब्रिज के साथ-साथ आगर रोड और मक्सी रोड को जोडऩे वाले एमआर-5 पांडयाखेड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के स्ट्रीट लाइट के पोल की जवाबदारी नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की विद्युत शाखा की है। बावजूद इसके यह दोनों विभाग ध्यान नहीं दे रहे है।