एसपी के आदेश- थानों में रिकार्ड अपडेट रखें

आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त कराएं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रात्रि में पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:डीजीपी द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा के द्वारा रात्रि में जिले के उन्हेल एवं भैरवगढ़ थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा थाना उन्हेल में रात्रि करीब 12.30 बजे पहुंचे व रात्रि रोड पेट्रोलिंग करते हुए करीबन 2 बजे थाना भैरवगढ़ पहुंचे, दोनों थाने के रात्रि ड्यूटी में उपस्थित अधिकारी मिले जिनसे पुलिस अधीक्षक द्वारा चर्चा कर संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया।

रात्रि में तैनात ड्यूटी अधिकारी से थानों का रिकॉर्ड, डयूटी, एफआईआर, शिकायत ज़मानत निरस्त के आवेदन पत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र से संबंधित धार्मिक स्थलों की सूची, लंबित माल रजिस्टर का अवलोकन, लंबित मर्ग रजिस्टर का अवलोकन, तैनाती रजिस्टर, डायल 100 का प्वाइंट, हवालात, शस्त्रागार एवं रिकॉर्ड रूम तथा थाने में पेयजल व स्वच्छता को देखा गया व अभिलेखों का संधारण आदतन स्थिति में अपडेट रखने के निर्देश दिए गए एवं दोनों थानों के कस्बे क्षेत्र में लगने वाली रात्रि गस्त प्वाइंटों को चेक कर गश्त में तैनात अधिकारी- कर्मचारियों को मुस्तैदी से गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया तथा मध्य प्रदेश शासन के द्वारा हाल ही जारी आदेशों के पालन में आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, जिनमें उनकी जमानत निरस्त की कार्रवाही के लिए उन्हें सूचीबद्ध करने, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी निर्देशानुसार लाउड स्पीकर पर कार्यवाही, खुले में बेचने वाले मांसाहारी दुकानदारों पर स्थानीय राजस्व विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के संबंध में भी निर्देश दिए गये।

Related Articles

close