Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारऐसी बलवा ड्रील की राह चलते लोगों के आंसू निकले…

ऐसी बलवा ड्रील की राह चलते लोगों के आंसू निकले…

ऐसी बलवा ड्रील की राह चलते लोगों के आंसू निकले…

उज्जैन। देवास रोड पर शुक्रवार की सुबह सड़क से गुजरते दो पहिया वाहनों को एक परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन पर निकलते लोगों की आंखे जलन करने लगी,सांस लेना मुश्किल हो गया। दरअसल पुलिस लाइन में पुलिस बल की साप्ताहिक परेड और बलवे से निपटने की ड्रील का आयोजन किया गया था।

DSC 8782

इस दौरान पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोल भी छोड़े गए थे। इसका धूआं पुलिस लाईन के मैदान से देवास रोड सड़क की ओर आ गया। नतीजतन सड़क से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालक आंसू गैस की चपेट में आ गए।

राह चलते लोगों की आंखों में जलन होने लगी। कुछ को सांस लेने में परेशानी होने लगी। बता दें एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर प्रति शुक्रवार को पुलिस लाईन में साप्ताहिक परेड और बलवा ड्रील होती है।

DSC 8783

फायर ब्रिगेड की 6 टैंकरों ने पाया आग पर काबू, शार्ट-सर्किट से लगी थी

नीलगंगा क्षेत्र के फर्नीचर शोरूम में लगी आग

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शुक्रवार सुबह माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने नीलगंगा क्षेत्र में स्थित फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। धुंआ उठता देख आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद दमकल व ६ गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे के लगभग माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अग्रवाल फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। क्षेत्र के लोगों के अनुसार उन्होंने शोरूम से धुंआ उठता देखा था इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। दमकल के आने से पहले आग बढ़ गई थी और शोरूम में स्थित गोदाम में रखे, फर्नीचर निर्माण सामग्री जल चुकी थी। इसके अलावा आग ने शोरूम के कुछ हिस्से में रखे अन्य सामानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

निगम कंट्रोल रूम प्रभारी के अनुसार सूचना मिलते ही वाहनों को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के पीछे कारण सार्टसर्किट होना बताया जा रहा है। शोरूम के जिस हिस्से से आग लगना शुरू हुई थी वहां काफी पुराना सामाना और लकड़ी जैसे जल्द आग पकडऩे वाली सामग्री रखी हुई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर