Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
ऐसे कैसे खेलेगा इंडिया… क्षीरसागर कुश्ती एरिना में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, दुविधा में खिलाड़ी
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारऐसे कैसे खेलेगा इंडिया… क्षीरसागर कुश्ती एरिना में मूलभूत सुविधाओं का अभाव,...

ऐसे कैसे खेलेगा इंडिया… क्षीरसागर कुश्ती एरिना में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, दुविधा में खिलाड़ी

परिसर में नहीं है ‘चेंजिंग रूम’, आड़ में लड़कियां बदल रही कॉस्ट्यूम…

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। उज्जैन में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो केवल खिलाडिय़ों को मिलने वाली सुविधाओं की। यहां के युवा अपना दमखम राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखा चुके हैं, लेकिन उन्हें दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार कितने गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में क्षीरसागर स्थित कुश्ती एरिना परिसर में न तो खिलाडिय़ों के लिए चेंजिंग रूम है और ना ही कोई अन्य प्रबंध है। ऐसे में खेल प्रशिक्षण लेना महिला खिलाडिय़ों के लिए चुनौती बना हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ यदि पानी और शौचालय की बात की जाए तो खिलाडिय़ों को इसमें भी उदासी ही हाथ लगती है। जिम्मेदारों की इसी लापरवाहियों के चलते प्रतिभावान खिलाडिय़ों को भी निखरने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
कुश्ती एरिना में पानी के नाम पर एक आरो वॉटर मशीन रखी हुई है, जो पिछले कई महीनों से खराब है, ऐसे में प्रतिशक्ष के लिए आने वाले खिलाडिय़ों को पानी की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है।

शौचालय का टोटा
खेल एरिना में प्रेक्टिस करने आने वाले खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग शौचालय की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। परिसर में सिर्फ एक शौचालय बना है, लेकिन उसकी साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिससे खिलाडिय़ों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बावजूद जिम्मेदारों की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही हैं।

क्या कहते है जिम्मेदार…

अवंतिका रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गज्जू बागड़ी से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि एरिना में चेंजिंग रूम सहित कुछ सुविधाओंं की कमी है। इन्हें दूर करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए योजना भी तैयार की गई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर