अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के संस्कृत साहित्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय सहित प्रदेश भर के संस्कृत महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने बताया कि इस मौके पर महाविद्यालय परिवार द्वारा परिसर में औषधीय वनस्पतियों का रोपण भी किया गया।