सड़क पर भी यातायात नियमों का उल्लंधन, टीजर के लोग ले रहे हैं चटकारें
‘ओह माय गॉड’… स्कूटर पर ट्रैक्टर का नंबर…!
गौरव शर्मा. उज्जैन:ओह माय गॉड-2 का टीजर, ट्रेलर रिलीज होने के बाद महाकालेश्वर के पुजारियों की आपत्तिजनक डायलॉग्स-शॉट्स को लेकर चेतावनी के बीच फिल्म के कुछ ऐसे दृश्य और फोटो सामने आए है,जिन्हे लेकर चटकारे लिए जा रहे। फिल्म में जिस स्कूटर का उपयोग किया है,उस पर लिखे नंबर पर तो आरटीओ में ट्रेक्टर दर्ज है। इतना ही नहीं फिल्म के सह-अभिनेता शहर की सड़क पर रांग साइड गाड़ी चला रहे है। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया है,फ्रीगंज के ओवरब्रिज की यातायात व्यवस्था से प्रेरणा मिली होगी।
ओह माय गॉड-2 का टीजर और ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया है। इसके कुछ शाट्स और फोटो भी सामने आए है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में दिखेंगे। त्रिपाठी जिस स्कूटर पर नजर आ रहे है,उस पर नंबर एमपी 13 एसी 2106 दर्ज है। परिवहन विभाग के पोर्टल और आरटीओ उज्जैन के रिकॉर्ड में यह नंबर पर ट्रेक्टर का है। यह ट्रेक्टर उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम टाडा के एक किसान का है। उज्जैन में इस स्कूटर पर फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए है।
सड़क पर रांग साइड
फिल्म के एक दृश्य में पंकज त्रिपाठी सड़क पर रांग साइड स्कूटर चलाते नजर आ रहे है। इस दृश्य के लिए तो यह कटाक्ष किया जा रहा है कि फिल्मों के अपने नियम-कायदे होते है। फिल्म में सब चलता है। यह दृश्य सती गेट का है,जिसमें स्कूटर गेट के नीचे से होकर कंठाल की ओर जा रहा है। खास बात यह कि स्कूटर के पीछे एक ऑटो भी रांग साइड नजर आ रहा है।
पुजारियों को आपत्ति
फिलहाल ओह माय गॉड-2 की रिलीज पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है। सेंसर बोर्ड के एक्शन के बाद फिल्म को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज हैं। मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, फिल्म रिलीज होने के बाद सनातन धर्म से जुड़े विवाद सामने आए तो महाकाल सेना इसका विरोध करेगी।
इससे अच्छा होगा कि पहले से आपत्तिजनक शॉट्स – डायलॉग्स पहले ही हटा लिए जाएं। साधु-संतों को दिखाकर फिल्म रिलीज की जाए। बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। रिव्यू कमेटी के विचार के बाद सेंसर बोर्ड अंतिम निर्णय करेगा। फिल्म के कई शॉट उज्जैन में फिल्माए गए हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी लीड रोल में दिखेंगे।
फिल्म के टीजर में क्या है खास
फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज हुआ है। इसमें अक्षय कुमार लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर रोक लगा दी है। टीजर की शुरूआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है।
वे कहते हैं, ‘ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर, भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता है। फिर चाहे वो नास्तिक कांजी लाल मेहता हो या फिर आस्तिक कांति शरण मुद्गल।’ इसके बाद शिव के रूप में अक्षय की एंट्री होती है। वे कहते हैं, ‘रख विश्वास तू है शिव का दास।’
मूवी का 17 दिन का शेड्यूल था…. उज्जैन में फिल्म ओह माय गॉड-2 का 17 दिन का शेड्यूल था। इसमें महाकाल मंदिर में अक्षय कुमार पर कुछ शॉट फिल्माए गए थे। महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से शूटिंग हुई थी।