Sunday, December 3, 2023
Homeउज्जैन समाचारयात्रीगण कृपया ध्यान दें…कई ट्रेनों के आने-जाने के समय में बदलाव…

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…कई ट्रेनों के आने-जाने के समय में बदलाव…

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन|पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर ट्रेनों के सतत एवं सुचारु परिचालन को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आगनम/प्रस्थान समयमें परिवर्तन किया गया है।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19165/19167 अहमदाबाद दरभंगा/वाराणसी सिटी साबरमतीएक्सप्रेस, अहमदाबाद से 20 अक्टूबर से चलने वाली का उज्जैन आगमन/प्रस्थान (06.50/०7.00) बजे होगा। गाड़ी संख्या 19713 जयपुर कुर्नूल सिटी एक्सप्रेस, जयपुर से 21 अक्टूबर से चलने वाली का उज्जैन आगमन/प्रस्थान (07.00/07.05) बजे होगा।

गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर कैपिटल वाराणसी एक्सप्रेस,गांधीनगर से 19 अक्टूबर को चलने वाली का उज्जैन आगमन/प्रस्थान (07.00/07.05) बजे होगा। गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस,प्रयागराज से 20 अक्टूबर को चलने वाली का उज्जैन आगमन/प्रस्थान (06.40/06.50) बजे होगा। गाड़ी संख्या 09518 उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल 20 अक्टूबर को चलने वाली का उज्जैन से 07.00 बजे के स्थान पर 07.10 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 09351 उज्जैन इंदौर पैसेंजर स्पेशल 20 अक्टूबर को उज्जैन से 06.00 बजे चलेगी तथा फतेहाबाद(06.32/06.34) एवं अजनोद(07.08/07.10) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर