Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारकई व्यापारियों ने बंद कर दिया 2 हजार के नोट लेना

कई व्यापारियों ने बंद कर दिया 2 हजार के नोट लेना

गाइड लाइन: 30 सितंबर तक हैं चलन में

दौलतगंज के कई व्यापारियों ने बंद कर दिया 2 हजार के नोट लेना

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:2 हजार रुपये के नोट को अभी आरबीआई ने चलन से बाहर नहीं किया है। बावजूद इसके दौलतगंज के कई व्यापारियों ने दो हजार के नोट लेने से मना करना शुरू कर दिया है। कुछ व्यापारियों ने तो अपने यहां इसकी सूचना भी चस्पा कर दी है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 2000 रुपये के नोट के बैंकों एक्सचेंज हेतु 23 मई से 30 सितंबर तक का समय दिया है। आरबीआई ने इसके लिये गाइड लाइन भी तय की है। जिसमें 2000 के नोट जमा करने के लिये बैंकों में अलग से काउंटर बनाकर जमा करने के आदेश दे रखे हैं।

आरबीआई के निर्देश के तहत एक बार में 20 हजार तक नोट जमा कर सकते हैं। साथ ही दो हजार का नोट जमा करने के लिए केवायसी फार्म की जरूरत भी नहीं है, सिर्फ बैंक में बाऊचर भरकर नोट जमा किया जा सकता है। बैंक में ग्राहक की मदद के लिए हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश भी आरबीआई ने दिये हैं। हालांकि अभी भी शहर में कई बैंकों में आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाएं नहीं की गयी हैं और 2000 का नोट जमा करने आ रहे लोगों से आधार और अन्य पहचान के प्रमाण मांगे जा रहे हैं।

इधर दौलतगंज के कुछ मसाला, साबुन और तेल व्यवसायियों ने छोटे व्यापारियों से नगद लेेनदेन में दो हजार रुपये का नोट लेने से इंकार करना शुरू कर दिया है। एक थोक तेल व्यवसायी ने तो अपनी दुकान पर सूचना चस्पा कर दी है कि 2 हजार का नोट नहीं लिया जायेगा। अचानक दौलतगंज के बड़े व्यापारियों द्वारा दो हजार का नोट लेने से इंकार करने के बाद छोटे व्यापारियों की परेशानी बढ़ गयी है। हालांकि उनका कहना है कि वे यह नोट बैंक में जमा करा देंगे।

इंकार का कारण समझ से परे

दौलतगंज के थोक व्यवसायी रमेश कुमार रोहरा ने बताया कि बैंकों में दो हजार रुपये का नोट आगामी 30 सितंबर तक जमा किया जायेगा। लेकिन दौलतगंज में कुछ व्यवसायी अन्य व्यापारियों से दो हजार रुपये का नोट नहीं ले रहे हैं। उनके द्वारा दो हजार का नोट लेने से स्पष्ट इंकार किया जा रहा है। यह समझ से परे है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर