Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीकथक, लोकनृत्य लोकगीत कार्यशाला का हुआ समापन

कथक, लोकनृत्य लोकगीत कार्यशाला का हुआ समापन

उज्जैन। आकार सांस्कृतिक सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कथक नृत्य, लोकनृत्य लोकगीत कार्यशाला परंपरा के 30वें सोपान का समापन हुआ। पद्म विभूषण पं. बिरजू महराज को समर्पित इस कार्यशाला में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कुलपति प्रो. अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नासिक से आई कथक नृत्य गुरु विदुषी विद्या हरि देशपांडे को आकार -वट अलंकरण एवं लोकनृत्यकार राजेश लड्डा को उनके दीर्घ नृत्य साधना के लिए आकार स्तंभ अलंकरण से सम्मानित किया गया।

विशेष अतिथि डॉ. एस.के.सलूजा, संजय शर्मा, माया बधेका आदि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य व कथक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। आभार हरिहरेश्वर पोद्दार ने माना।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!