Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारकनेक्शन काटने की बात पर विवाद सहायक लाइनमैन के साथ मारपीट

कनेक्शन काटने की बात पर विवाद सहायक लाइनमैन के साथ मारपीट

कनेक्शन काटने की बात पर विवाद सहायक लाइनमैन के साथ मारपीट

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।एमपीईबी के सहायक लाइनमैन के साथ बियाबानी चौराहा पर एक व्यक्ति ने ज्यादा वसूली करने और लोगों के विद्युत कनेक्शन काटने की बात को लेकर मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले में शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

महेश तिवारी निवासी तिरूपति एवेन्यू एमपीईबी के खेड़ापति झोन में सहायक लाइनमैन के पद पर पदस्थ है। महेश तिवारी मंगलवार दोपहर उपयंत्री महेन्द्र सहित अन्य कर्मचारी धर्मेन्द्र और अंकित के साथ विद्युत बिल राजस्व संग्रह करने क्षेत्र में निकला था।

तभी बियाबानी चौराहे पर सुनील पिता कोमल यादव उसके पास आया और बोला कि आजकल ज्यादा वसूली में लगे हो और बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटते हो। महेश ने इसका विरोध किया तो सुनील यादव ने मारपीट शुरू कर दी। महेश तिवारी ने कोतवाली थाने पहुंचकर सुनील के खिलाफ केस दर्ज कराया और पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान राजस्व वसूली के 11270 रुपये भी घटना स्थल से गुम हो गये हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर