Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारकपड़े की दुकान में चोरी, ताले टूटे देख पुलिस ने दी सूचना

कपड़े की दुकान में चोरी, ताले टूटे देख पुलिस ने दी सूचना

क्षीरसागर स्टेडियम के पास हुई वारदात

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन क्षीरसागर स्टेडियम से लगी कपडे की दुकान के ताले तोडकर बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह कि सुबह गश्त कर रही पुलिस टीम ने दुकान के ताले टूटे देखकर मालिक को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षीरसागर स्टेडियम से लगी हुई यंग बॉय नामक कपडे की दुकान की शटर के ताले टूटे हुए गश्त कर रही टीम ने ही देखे थे। बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबरों से दुकान मालिक को सूचना दी गई। दुकान मालिक यहां पहुंचा और चोरी गये सामान का आंकलन किया। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि बदमाश दुकान से करीब 50 जोड कपडे चोरी कर ले गये हैं। इसी के पास उक्त व्यक्ति की जूते चप्पल की दुकान भी है।

पुलिस ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात रिकार्ड हुई है जिसके फुटेज मिलने के बाद चोरों की तलाश शुरू की जायेगी। फिलहाल दुकान मालिक चोरी गये सामान का आंकलन कर रहा है उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर