शादी के बाद जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ता है, वैसे ही कपल्स अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भी गंभीरता से लेने लगते हैं। चाहे वह पैसों से जुड़ी जिम्मेदारी हो या कुछ और। जब एक पार्टनर ही रिश्ते में पैसे कमाने और दोनों की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करता रहता है और दूसरा कुछ नहीं करता है, तो मन में ये ख्याल आने लगते हैं कि केवल मैं ही क्यों प्रयास करूं। इस वजह से दोनों के बीच कई बार पैसों को लेकर झगड़ा हो जाता है और कई बार तो बात अलग होने तक भी पहुंच जाती है। इस स्थिति में आपको खुद दूर नहीं होना है, बल्कि समस्या को दूर करना है। इन टिप्स की मदद से इस स्थिति से बाहर निकला जा सकता है और रिश्ते में भी पहले की तरह ही प्रेम बना रह सकता है।
खर्च और बचत का प्लान बनाएं
जिस तरह हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है, ठीक उसी तरह उनकी फाइनेंशियल हैबिट्स भी अलग-अलग होती हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक पार्टनर को बचत करने की आदत होती है तो दूसरे पार्टनर को घूमना-फिरना, शॉपिग करना काफी अच्छा लगता है। आप अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं। एक हिस्सा जरूरी खर्चो के लिए, दूसरा बचत के लिए और तीसरे हिस्सा आप घूमने-फिरने पर खर्चे कर सकते हैं।
लोन का बोझ कम करना
शादी के बाद अक्सर लोग एक अच्छी लाइफ जीना चाहते हैं। इसलिए, घर से लेकर गाड़ी तक सब कुछ लोन पर ले लेते हैं लेकिन बाद में उसकी किश्तें कमाई पर भारी पड़ती है। इसका तनाव रिश्ते पर साफतौर पर नजर आता है। इसलिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो पहले यह जरूर देखें कि आप दोनों की इनकम कितनी है और इसलिए आप कितना लोन दे सकते हैं। अच्छा यही होगा की बचत करके वास्तु खरीदें न कि लोन लेकर।
शादी से पहले करें बात
अगर आप शादी के बाद काम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पहले से ही अपने पार्टनर से इस विषय पर चर्चा कर लें। इसी तरह, अगर आप पहले से कोई काम नहीं करती हैं तो इस विषय में भी अपने पार्टनर को बता दें। काम और पैसों के प्रति एक-दूसरे से की जाने वाली अपेक्षाओं के बारे में विवाह से पहले बातचीत कर लेना सबसे अधिक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
ज़िम्मेदारी बाँटें
लंबे समय से चला आ रहा है कि पति बाहर से कमा कर लाता है और पत्नी घर की सारी व्यवस्था देखती है। ऐसे में यदि आप भी इस पैटर्न में रह रहे हैं, तो पति को अपनी कमाई के अनुसार हर महीने बिना मांगे घर चलाने के लिए पैसे देने चाहिए। हमेशा याद रखें कि घर का काम करने वाला पार्टनर भी कमाने वाले जितना ही महत्वपूर्ण काम कर रहा है। ऐसे में उसे किसी भी तरह से नीचा न दिखाएं। ऐसा करने से आप घर कम पैसों में भी अच्छे से चलता है।
खुशियों पर पाबंदियां न लगाएं
सुखी भविष्य के लिए बचत जरूरी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पार्टनर से पाई-पाई का हिसाब मांगें। जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियां भी जरूरी हैं। पैसे को लेकर आक्रामक रवैया खतरनाक हो सकता है। । खुषितों के लिए थोड़ा खर्च करना बुरा विचार नहीं है।