Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण में होगी पचास आमसभा
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीकमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण में होगी पचास आमसभा

कमलनाथ संदेश यात्रा के प्रथम चरण में होगी पचास आमसभा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। कमलनाथ संदेश यात्रा का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान संदेश यात्रा में उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के कांग्रेसजन शामिल हुए।

देवव्रत यादव ने बताया कि पीसीसी कार्यालय से गुरूवार दोपहर 2 बजे मप्र कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव के नेतृत्व में 10 दिवसीय संदेश यात्रा का समापन 25 जून को दतिया में विशाल आमसभा के रूप में होगा। यात्रा में प्रथम चरण में 10 जिलों में कुल 50 आमसभा होगी। लगभग 5 लाख लोगों को संबोधित किया जाएगा। अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव एवं प्रदेश के प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में सभा को संबोधित किया जाएगा। सभा में प्रदेश भाजपा सरकार की विफलताओं को आमजन के सामने उजागर किया जाएगा। साथ ही कांग्रेस की भावी योजना से अवगत कराया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर