अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन भोपाल ठेंगड़ी भवन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप भभूतिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कुलदीप भूतिया ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर जनपद पंचायतों में शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन करते हैं
ऑपरेटरों को विगत 10 से 15 वर्ष कार्य करते हो चुके हैं जिन्हें दैनिक वेतन भोगी के रूप में वेतन प्राप्त होता है जबकि सरकार ने 2016 में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी विनियमित घोषित किया गया। जिससे आज तक जनपद पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दैनिक वेतन भोगी के रूप में ही कार्यरत है उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया गया जबकि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वन विभाग नगर पालिका निगम जन अभियान परिषद के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अगस्त 2022 में स्थाई कर्मी घोषित किया जाकर 19 2016 से लाभान्वित किया गया है।
यदि मागों का निराकरण नहीं किया आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर इमरान खान, चंद्रशेखर शर्मा, रितेश देवनाथ आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री संदीप दुबे ने किया। आभार उपाध्यक्ष नीलेश निंबोलकर ने माना।