करंट लगने से दो लोगों की मौत
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदिया का मामला
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदिया में करंट की चपेट में आकर एक ३२ वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह बिजली के तार जोडऩे का प्रयास कर रहा था तभी करंट लगा। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया गोंदिया का रहने वाला संतोष पिता केसर सिंह मकवाना को रात १ बजे घर की छत पर करंट लगा।
संतोष अपने कमरे में परिवार के साथ सो रहा था इसी दौरान बारिश के चलते बिजली बंद हो गई। संतोष घर की छत पर तार जोडऩे के लिए पहुंचा जैसे ही उसने तार को हाथ लगाया बारिश में भीगे तार में बहते करंट से वह चिपक गया। काफी देर बीतने पर भी जब वह वापस नहीं आया तो पत्नी पूजा ने छत पर जाकर देखा। संतोष का दाहीना हाथ करंट के तार से चिपका हुआ था और वह बेसूध पड़ा था।
पूजा ने शोर मचाकर सभी परिजनों को बुलाया और बिजली बंद कर तार हटाया। परिजन संतोष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर थाना भैरवगढ़ क्षेत्र में ग्राम जलोदिया में रहने वाले रोहित पिता भरत आंजना खेत में कुंए के पास नंगे पैर चल रहा था। उसने सड़क पर खुले पड़े तार पर पैर रख दिया।इससे उसे करंट लग गया। आसपास के ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।