समापन के बाद उज्जैन लौटे खिलाड़ी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने २२ मेडल जीते। समापन के बाद सभी उज्जैन लौट आए।
कोच पूर्वा झाला के बताया कि गोवा के मनोहर परिकर स्टेडियम में खेली गई इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों के 600 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रदेश टीम के 28 खिलाड़ी कोच कुलदीप सिसौदिया के साथ हिस्सा लेने पहुंचे थे।
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी जीत झाला ने 36 से 39 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, इशान जैन 45 से 48 में सिल्वर, विनायक राठौर 59 से 62 में गोल्ड, शुभांकर उपाध्याय 53 से 56 में काटा सिल्वर, कुमिते में ब्रांस, हर्ष खंडेलवाल 33 से 36 में ब्रांस, रोनक यादव 36 से 38 में ब्रांस, लव सोलंकी 36 से 39 में ब्रांस, ऋषि छपरवाल 41 से 46 में सिल्वर, अनिकेत यादव 46 से 49 में ब्रांस, हर्ष गोयल 31 से 33 में ब्रांस, आदित्य खत्री 39 से 42 में ब्रांस, हर्षित राणावत 39 से 40 में ब्रांस, हर्ष शर्मा 47 से 50 में, रूद्रांश देवड़ा 50 से 53 में, अनुज जाट 53 से 56 में, शैख फरहान 56 से 59 में, कार्तिक आंजना 26 से 28 में, फैजस अंडर 10 तक में, जेनिस पटेल 29 से 30 में, वैष्णवी जोशी गल्र्स 42 में काता कुमिते में, खुशी पटेल 38 से 41 में, पायल बिलो 38 किलोग्राम में ब्रांस मेडल प्राप्त किया। वहीं सावर पाराशर, वैष्णवी जोशी, मुस्कान परमार की सहभागिता रहीं।