कर्कराज पार्किंग में खड़े श्रद्धालुओं के वाहन चोरों के निशाने पर….
पार्किंग में खड़ी कार के कांच फोड़ आधा दर्जन मोबाइल ले गये
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर दर्शनों के लिये अपने चार पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाये हैं जो वर्तमान में चोरों के निशाने पर हैं। बुधवार रात बदमाशों ने कर्कराज पार्किंग में खड़ी श्रद्धालुओं की कार के कांच फोड़कर फिर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि अंकित शर्मा पिता राजकुमार शर्मा निवासी लसूडिय़ा इंदौर टीसीएस कंपनी में कर्मचारी हैं और वह बुधवार रात 8 बजे कार से परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। अंकित ने अपनी कार कर्कराज पार्किंग में खड़ी की और उसी में एक आईफोन व 5 अन्य मोबाइल रखकर भगवान के दर्शनों को पैदल चला गया। मंदिर से रात 9.15 बजे वापस लौटने पर देखा कि कार के कांच फूटे थे और उसमें रखे डेढ़ लाख से अधिक कीमत के मोबाइल चोरी हो चुके थे। अंकित ने आसपास तलाश करने के बाद महाकाल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाने के पास खड़ी कार से पहले भी हुई थी चोरी
पिछले दिनों महाराजवाड़ा स्कूल परिसर महाकाल थाने के सामने खड़ी कार के कांच फोड़कर अज्ञात बदमाश 7 मोबाइल और एक लेडिस पर्स चोरी कर ले गये थे। इंदौर के छोटा बांगडदा के रहने वाले दीपक पिता मदनलाल चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को बताया था कि बदमाश कार के कांच फोड़कर 7 मोबाइल व पर्स चोरी कर ले गये हैं। पर्स में 5 हजार रुपये रखे थे। इसी तरह लालपुल के नीचे खड़ी भोपाल के श्रद्धालु की कार को भी बदमाशों ने निशाना बनाकर उसमें रखे मोबाइल व पर्स चोरी किये थे।
इसलिये छोड़कर जाते हैं मोबाइल… महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइलों का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है साथ ही बैग आदि वस्तुओं को भी मंदिर में ले जाने से रोका जाता है। हालांकि मंदिर प्रशासन द्वारा मोबाइल लॉकर बनाये गये हैं, लेकिन वहां अधिक भीड़ होने व मोबाइल जमा करने और वापस लेने में अधिक समय लगने के कारण लोग अपने चार पहिया वाहन में ही मोबाइल और पर्स छोड़कर वाहन लॉक करने के बाद दर्शनों को चले जाते हैं इसी का फायदा चोर गैंग उठा रही है।
अब तक एक भी गैंग नहीं पकड़ाई….15 दिनों में तीन वारदातों के बाद 20 के करीब मोबाइल चोरी हो चुके हैं जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज हुई है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोर गैंग को नहीं पकड़ा है।