Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीकलयुग के दुष्प्रभाव से बचना है तो गौ सेवा करें

कलयुग के दुष्प्रभाव से बचना है तो गौ सेवा करें

उज्जैन। अंकपात क्षेत्र स्थित महेशधाम में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से श्याम मनावत ने अपने उद्बोधन में कहा की कलियुग के दुष्प्रभाव से बचना है तो एकमात्र उपाय है गौ सेवा करें। गौ सेवा से न केवल शरीर, मन पवित्र होता है बल्कि गौत्र भी पवित्र होता है। हमारे वेद और उपनिषदों में भी गौ सेवा के महत्व को दर्शाया है।

श्रीमद भागवतजी की आरती में आयोजक परिवार में से प्रखर काकानी, दिलीप लोया, उमेश मालू, पुष्पा मंडोवरा, ओमप्रकाश पलोड़ परिवार सहित उपस्थित थे। आरती में नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रवि राय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बैरागी सहित नगर के कई विशिष्ट गणमान्य जन उपस्थित थे। आयोजन के मुख्य सूत्रधार शैलेंद्र राठी ने श्रद्धालुजनों से भागवत कथा श्रवण करने का अनुरोध किया है। जानकारी पुष्कर बाहेती ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर